संतकबीरनगर। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद के परिसर में रविवार को मदर्स डे की धूम नजर आई। मां के अनमोल किरदार में समूचा कैंपस डूबा नजर आया। संस्थान के नौनिहालों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां मां के लिए समर्पित करते हुए मातृ दिवस पर मौजूद सभी माताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। "चतुर्वेदी विला" की मुखिया चंद्रावती देवी ने सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी, सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की एमडी शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच से नौनिहालों ने मां को समर्पित अपनी सजीव और मनमोहक प्रस्तुतियां से सभागार में मौजूद प्रत्येक व्यक्ति को मां की ममता से ओत प्रोत कर दिया। समारोह को संबोधित करते सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि मानव समाज के लिए मां का किरदार प्रकृति से मिला अनमोल तोहफा है। जिस तरह मां के बिना सृष्टि के निर्माण की परिकल्पना बेमानी है उसी तरह मां की ममता, वात्सल्य और स्नेह के बिना व्यक्तित्व का निर्माण भी संभव नहीं है। डा उदय ने सभी को मातृ दिवस की बधाई देते हुए सभी नौनिहालों को मां के सम्मान और स्वाभिमान के प्रति जीवन पर्यंत समर्पित रहने की सलाह दिया। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि इस सृष्टि में मां से बड़ा कोई किरदार नही है। मां हमेशा से ही प्रेम, वात्सल्य और त्याग की प्रतिमूर्ति रही है। मां के ममता की छांव से वंचित हुए इंसान के दिल में जीवन पर्यंत एक टीस बनी रहती है। श्री चतुर्वेदी ने सभी नौनिहालों को जीवन में मां की महत्ता को परिभाषित करते हुए मां के सम्मान के लिए समर्पित रहने को प्रेरित किया। सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि मां ही बच्चों की सबसे बड़ी मित्र होती है। यदि मां अपने बच्चों से मित्रता करके उसके मनोभावों को लगातार महसूस करती रहे तो बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण और उनके सर्वांगीण विकास में कभी कोई बाधा नहीं आएगी। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि मां सिर्फ ममता और वात्सल्य की ही प्रतिबिंब नही है बल्कि मां से बड़ी जिम्मेदारी इस दुनिया में किसी किरदार की नही होती है। उन्होंने धर्म ग्रंथों में ईश्वर की तुलना मां से किए जाने का भी उदाहरण दिया। इससे पहले सूर्या संस्थान की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की मैनेजिंग डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी ने मातृ शक्ति का स्वागत और अभिनंदन करते हुए परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके आशीर्वाद लिया। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अभिभावकों को उनके नौनिहालों में बेहतर संस्कार विकसित करने और उनके व्यक्तित्व निर्माण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, मायाराम पाठक, नितेश द्विवेदी, अंकित पाल, त्रिपुरारी त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविंद्र यादव, वरिष्ठ शिक्षक अशोक चौबे,आरती चौधरी, अर्चना सिंह,आशुतोष पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।