आरएलएसएमसी इंटरनेशनल स्कूल बस्ती के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। इस बार के परिणामों में कई छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
*टॉप प्रदर्शन करने वाले छात्र:*
- पार्थ बथवाल- 95.5%
- महीधर मिश्रा - 95.5%
- सत्यम त्रिपाठी - 95.2%
*अन्य उत्कृष्ट छात्र:*
- अनुकृति सिंह - 92%
- अश्वी पाठक- 90.8%
- सूर्यांश मिश्रा- 90%
- मन्नन कौर- 89.4%
- अमित यादव - 89%
- मानस अग्रवाल- 87.8%
- उन्नति खंडेलवाल - 87.6%
स्कूल के इन होनहार छात्रों को हार्दिक बधाई! उनके इस प्रदर्शन से न केवल स्कूल का नाम रोशन हुआ है, बल्कि उन्होंने अपने माता-पिता और शिक्षकों का भी नाम रोशन किया है। हमें उम्मीद है कि ये छात्र आगे भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों को छूते रहेंगे।