बस्ती। कैली हॉस्पिटल रोड स्थित क्योर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें करीब 92 मरीजो को परामर्श एवं जांच का लाभ मिला। चिकित्सको ने मरीजो को बीमारियों के लक्षण दिखने पर प्रशिक्षित चिकित्सकों से इलाज के लिए सलाह भी दिया।
इस सम्बंध में एम०डी० अभिषेक वर्मा ने बताया कि कैम्प में नाक,कान,गलारोग विशेषज्ञ एमबीबीएस एमएस डॉ० संजय चौधरी व डॉ० एस० के० त्रिपाठी एमबीबीएस एमएस, गैस्ट्रोलॉजी डॉ अजीत वर्मा एमबीबीएस एमडी चेस्ट रोग विशेषज्ञ द्वारा कैम्प में मरीजो ने अपने- अपने को बारी बारी से सम्पर्क करके उचित सलाह लिया।
इस सम्बंध में डॉ० वर्मा ने बातचीत के दौरान वताया की बस्ती जैसी जगह में हमारे आने का मूल उद्देश्य है कि यहाँ के उन मरीजो को अच्छे डॉक्टरों से उनका इलाज हो सके जो बाहर जाकर अपना इलाज नही करा पा रहे थे।
डा० त्रिपाठी ने बताया कि मेरा मकसद है मरीजो को उचित सलाह मिले और उनका सही से इलाज हो सके साथ ही अपने सेहत के प्रति जागरूक किया जा सके।
उन्होंने कहा क्योर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अत्यधुनिक तकनीकी परिपूर्ण है यहाँ पर अगर चिकित्सकों की बात की जाए तो लगभग सभी गम्भीर रोगों के स्पेसलिस्ट अपनी सेवाए दे रहे है।
उन्होंने कहा कि मैने यहाँ एक मरीज को देखा पता चला कि इसके आत में टयूमर है जो लगभग 5 महीना हो गया है लेकिन हमें लग रहा कि वह अपना इलाज आर्थिक तंगी की वजह से अपना इलाज नही करा पा रहा है, मैने उसे उचित सलाह दिया है।
डॉ वर्मा ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर करीब सैकड़ो मरीजो का जांच कर उन्हें उचित परामर्श का दिया गया।