वनटांगिया गांव में तैयार हो गया आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएमओ ने किया निरीक्षण
गोरखपुर। बीते माह चरगांवा ब्लॉक के जंगल तिकोनिया नंबर तीन (वनटांगिया गांव) के लोगों से किया गया वायदा स्वास्थ्य विभाग ने पूरा कर दिया। गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बन कर तैयार हो गया है। सीएमओ डॉ राजेश झा ने रविवार को इस केंद्र का दौरा किया और वहां की तैयारियों को देखा। शीघ्र ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। सीएमओ ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल धूषण और उनौला का भी निरीक्षण किया। पिपराईच ब्लॉक के उनौला एपीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में चिकित्सक और स्टॉफ नर्स अनुपस्थित मिले, जिनका वेतन रोक दिया गया। चरगांवा ब्लॉक के जंगल धूषण एपीएचसी पर मेले में पर्याप्त मरीज और सभी स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध मिले। यहां भवन की खराब स्थिति को देखते हुए उसके रिपेयरिंग का निर्देश दिया गया।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इसमें अनुपस्थिति और किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। उनौला में अनुपस्थित पाए गए स्टॉफ का वेतन तभी मिलेगा, जबकि संतोषजनक उत्तर मिलेगा। सभी से बोला गया है कि स्वास्थ्य मेले में पर्याप्त दवाएं और स्टॉफ की उपलब्धता होनी चाहिए। मेले के बारे में अग्रिम प्रचार प्रसार भी होना चाहिए ताकि अधिकाधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
डॉ झा ने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि चरगांवा ब्लॉक की टीम ने कड़ी मेहनत कर पंद्रह दिनों के भीतर वनटांगिया गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर तैयार कर दिया। इस केंद्र के जरिये लोगों को बारह प्रकार की जांचें, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा, सभी आवश्यक दवाएं, नियमित टीकाकरण आदि की सुविधा घर के पास मिल सकेंगी। पिछले माह एम्स के सहयोग से इस गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में सेहत से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान वनटांगिया गांव के मुखिया रामगनेश द्वारा मिनी स्वास्थ्य केंद्र की मांग की गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे के लोगों ने दिन रात मेहनत कर भवन ढूंढा और अत्यंत कम समय में केंद्र बना कर तैयार कर दिया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल इस केंद्र पर सप्ताह में दो दिन सीएचओ और बाकी दिन एएनएम की मदद से लोगों को सेवाएं मिलेंगी। विशेष स्वास्थ्य शिविरों के जरिये यहां विशेषज्ञ सेवाएं देने का भी प्रयास जारी रहेगा, जिसमें एम्स गोरखपुर की भी मदद लेते रहेंगे।