, मो. नोमान और अनामिका बनीं टॉपर
संवाददाता
बस्ती। कपिल गंगा पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर शैक्षिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है। विद्यालय के कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे स्कूल परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
कक्षा 12वीं में मोहम्मद नोमान ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर का खिताब हासिल किया। उनका यह प्रदर्शन मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है। कक्षा 10वीं के परिणाम भी अत्यंत सराहनीय रहे। इस वर्ग में अनामिका पांडेय ने 94.6%, श्रेया राज ने 94%, जुबेर अहमद ने 92.8%, अशिका ने 92.2%, आलोक कुमार और मोहम्मद अल्तमस ने 91.8%, ओम जयसवाल ने 91%, अंजली चमा ने
खुशी का इजहार करते छात्र-छात्राएं।
90% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार शुक्ल और ममता शुक्ला ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की मार्गदर्शना और अभिभावकों के सहयोग का सम्मिलित परिणाम है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक के. के. द्विवेदी, विद्यालय नियन्त्रक तनु श्रीवास्तवा, प्रधानाचार्य अरुण
श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य गुलाम हुसेन खान, शिक्षा नियन्त्रक रमा त्रिपाठी तथा शिक्षकगण अंकिता तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, कामिनी यादव, संगीता मिश्रा, शिवांगी, डी.एस. लाल, विपिन श्रीवास्तव सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय का यह परिणाम छात्रों की मेहनत और स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली का प्रमाण है।