संवाददाता
बस्ती। ओमनी इंटरनेशनल स्कूल, संसारपुर फुटहिया ने एक बार फिर शैक्षिक उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के छात्रों ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा 12वीं के परिणामों में पलक सिंह ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर का खिताब हासिल किया। अन्य प्रमुख छात्रों में जितेंद्र प्रजापति 88.4 प्रतिशत, शिवांशु विश्वकर्मा 87.8 प्रतिशत, बादल वर्मा 86 प्रतिशत, सौम्या सिंह 84.6 प्रतिशत, अनुष्का शरद 81.6 प्रतिशत, प्रिंस 80.8 प्रतिशत, विनय
78.4 प्रतिशत और अनुष्का सिंह 77 प्रतिशत शामिल हैं। कक्षा 10वीं में वैष्णवी सिंह ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अर्थपाल ने 94.8 प्रतिशत, प्रांजल
प्रजापति ने 94 प्रतिशत, राजन यादव ने 92 प्रतिशत, शिवांश प्रताप गुप्ता ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इनके अलावा अवनी सिंह 88.8 प्रतिशत, नितेश मौर्या 88.2 प्रतिशत, आस्था पांडेय
83.2 प्रतिशत, राज प्रजापति और मुजामिल हुसैन 82.4 प्रतिशत, अनन्या 81.6 प्रतिशत, कार्तिकेय पांडेय 80.8 प्रतिशत, गरिमा चौधरी 80.4 प्रतिशत, शुभम कुमार और पायल दुबे 80.2 प्रतिशत ने भी शानदार
प्रदर्शन किया।
विद्यालय के चेयरमैन ओ. एन. सिंह, सीईओ अंशु सिंह गौतम, सीआईओ यजुर्वेद विक्रम सिंह और प्रधानाचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकों के निरंतर प्रयास का परिणाम है।
इस अवसर पर दिनेश सिंह, रूप चंचल, हरि गोविंद, वंदना, आशुतोष मिश्रा, कृष्ण मुरारी, सत्यव्रत, सताक्षी, अंकित, सुधीर और विजय सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। टॉप करने वाली छात्राएं वैष्णवी और पलक को प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।