संवाददाता
बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र की पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुद्धवार को एक अभियुक्त को 55 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व शराब निर्माण के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिकन्दरपुर चौकी क्षेत्र में की गई।
गिरफ्तार श्रवण कुमार पुत्र स्व. रामप्यारे सोनकर उम्र लगभग 35 व निवासी सिकन्दरपुर, काली माँ स्थान, थाना परसरामपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 133/2025, धारा 60(2), 63 आबकारी अधिनियम एवं
धारा 274 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई किया। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक अंगद कुमार गौड़, उपनिरीक्षक
झारखण्डेय पाण्डेय, हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र दूबे, कांस्टेबल राहुल कन्नौजिया, आबकारी सिपाही रामवृक्ष, आबकारी सिपाही दिव्याशु पाण्डेय, महेश सिंह शामिल रहे।