रूधौली:
309 विधानसभा क्षेत्र रूधौली के भावी प्रत्याशी श्री मनोज कुमार चौधरी ने रूधौली के नवागत उपजिलाधिकारी श्रीमान मनोज प्रकाश जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री चौधरी ने क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की और आमजन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया।
श्री चौधरी ने बताया कि क्षेत्रवासियों को सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधाओं, सरकारी योजनाओं के लाभ, किसानों की समस्याएं, युवाओं की बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जाने की मांग की।
मनोज प्रकाश जी ने जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए यथासंभव शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा।
मनोज कुमार चौधरी ने उपजिलाधिकारी महोदय को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके कुशल नेतृत्व में रूधौली क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक पारदर्शी एवं जनकल्याणकारी सिद्ध होगी।
उक्त जानकारी मनोज चौथरी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।