संत कबीर नगर/बेलहर कला – ग्राम पंचायत लोहरौली ठकुराई में शनिवार को कोटे की दुकान के चयन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुई इस बैठक में ग्रामीणों की उपस्थिति में मतदान कराया गया, जिसमें नदीम अख्तर ने अपने प्रतिद्वंदी निसार अहमद को 101 मतों के अंतर से पराजित कर कोटेदार पद पर विजय हासिल की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे शुरू हुई बैठक की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी सुनीता मिश्रा ने की। कुल तीन उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें नदीम अख्तर को 287 मत प्राप्त हुए, वहीं निसार अहमद को 186 और नितेश कुमार अग्रहरि को 65 मत मिले।
वोटों की गिनती के बाद नदीम अख्तर को औपचारिक रूप से ग्राम पंचायत लोहरौली ठकुराई का नया कोटेदार घोषित किया गया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत पंकज सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह, भूपेंद्र दूबे, हेमंत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।