बस्ती 13 मई 2025 सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक
कलेक्टेट सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने राजस्व वसूली से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करायें, यदि किसी विभागीय अधिकारी द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होने जोर देते हुए कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से लें और विशेष रूचि लेकर वसूली करके अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होने पाया कि विद्युत, वाणिज्य कर, खनन, भू-राजस्व, वाटमाप, समाजिक वानिकी, नगरपालिका, गेहूॅ खरीद योजना, वसूली प्रमाण पत्र की वसूली लक्ष्य से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यालयों को प्रत्येक दशा में वसूली कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी रूधौली सत्येन्द्र सिंह, सदर शत्रुघ्न पाठक, भानपुर रश्मि यादव, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्या, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
----------