बस्ती 13 मई 2025 सू.वि., जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यो व निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सी, डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए प्रत्येक दशा में मासान्त तक सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाय। जिलाधिकारी ने सी, डी व ई रैंक से संबंधित अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि सर्वप्रथम रैंक खराब होने के कारणों को ज्ञात कर उसका स्थायी समाधान करा दें। इससें रैंक का ग्राफ स्थिर होने के बाद इसमें सुधार परलक्षित होने लगेंगा।
उन्होने पीएम सूर्यघर, मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सहकारी दुग्ध समिति, जलजीवन मिशन, फैमिली आईडी, सेतुओं का निर्माण से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभागों की योजनाओ/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समयसीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी शासन के विकास प्राथमिकता के कार्यक्रमों पर वि शेष ध्यान दें, इसमें किसी प्रकार की षिथिलता कदापि न बरती जाय।
उन्होने निर्माणाधीन पूर्ण व अपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्य को शीघ्रातिशीघ्र कराते हुए संबंधित विभाग को हैण्डओवर करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव निगम, पीडी राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी रूधौली सत्येन्द्र सिंह, सदर शत्रुघ्न पाठक, भानपुर रश्मि यादव, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्या, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----------