निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
संवाददाता
बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने बुधवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, शौचालय ब्लॉक तथा भवन मरम्मत कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण में डीएम ने पाया कि पांच कक्षों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शौचालय ब्लॉक के कक्ष पर छत डाली जा चुकी है, जबकि भौतिक एवं रसायन विज्ञान की प्रयोगशाला का छत अभी नहीं पड़ा है। कार्यदायी संस्था यूपीसीएसआईडीसी के सहायक अभियंता
ने जानकारी दी कि आगामी 15 दिनों में छत डालने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा अगस्त 2025 के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि प्रतिदिन निर्माण कार्य की समीक्षा करें
और किसी भी प्रकार की बाधा की जानकारी तत्काल संबंधित विभाग को दें। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा हो। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।