**संत कबीर नगर 17 मई 2025(सू0वि0)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। सतीश कुमार के नेतृत्व में कथित चाइनीज लहसुन पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवीन फल एवं सब्जी मण्डी खलीलाबाद का औचक छापा मारकर लहसुन की जांच की गई
,लेकिन मंडी में स्थानीय लहसुन की बिक्री होते पायी गई कथित चीनी लहसुन की बिक्री होते नहीं पाई गई लेकिन एहतियात के तौर पर फॉर्म गरीब नवाज कंपनी प्रोपराइटर अशरफ अली पुत्र शेर अली से एक नमूना स्थानीय लहसुन का संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के उपरांत नियम अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।इस कार्यवाही के दौरान सतीश कुमार सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह मिश्रीलाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी , मण्डी निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।