बस्ती
हर्रैया नगरपंचायत अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से होकर करमडाड, पेनहा, महेवा कुंवर सहित दर्जनों गांवों को जोडने वाली सडक पर करमडाड गांव से पूर्व आज के एक वर्ष पूर्व टूटी पुलिया का निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा 9अगस्त2019को समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर सडक व पुलिया निर्माण का मांग किया था व तत्कालीन उपजिलाधिकारी हर्रैया ने एक माह में सडक ल पुलिया निर्माण का आश्वासन भी दिया था किन्तु आज तक निर्माण न होने से आक्रोशित ग्रामीणो ने आज एक बार पुना शोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरने पर बैठ स्थानीय विधायक व प्रसासन विरोधी नारा लगाने लगे व समाजसेवी सुदामा को भी सूचित कर सहयोग मांगा समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी हर्रैया को मामले की जानकारी देते जनहानि में त्वरित काम कराने की मांग करते हुए कहा कि एक तरफ सीमा विस्तार में करमडाड गांव को नगरपंचायत में सम्लित कर लिया गया है दूसरे तरफ एक अदथ पुलिया का निर्माण नहीं हो रहा है उपजिलाधिकारी ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी के आश्वासन व कोविड-19के बढते संक्रमण को देखते हुए धरना समाप्त कराते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो आगे व्यापक आन्दोलन किया जायेगा जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे थान्हाध्यक्ष हर्रैया को मांग पत्र सौंपते हुए धरना समाप्त कर दिया इस मौके पर चन्द्रभान पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, गिरजाशंकर दूवे, अजय दूवे, राकेश दूवे, शिवशंकर, जियावन,शुभावन, विवेक सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे