अमरडोभा, मेहदावल व
नंदौर में उत्साह व उमंग के साथ निकाला गया ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस
राष्ट्र कौशल टाइम्स
संवाददाता
संत कबीर नगर
संत कबीर नगर जिले के नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ बखिरा, नगर पंचायत मेहदावल व नंदौर मे शुक्रवार को ईद-उल-मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही उत्साह है और उमंग के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर सुबह से ही क्षेत्र में रौनक का माहौल देखने को मिला। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग भारी संख्या में पहुंचकर जुलूस में शामिल हुए।
जुलूस में युवा हाथों में हरे झंडे लिए इस्लामी नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी जुलूस का हिस्सा बने, जिससे पूरा इलाका जश्न के रंग में सराबोर हो उठा। जगह-जगह लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया और शरबत व पानी की व्यवस्था की पूरे नगर में मिलाद की रौनक और भाईचारे का नजारा देखने लायक था। त्योहार के मध्य नजर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। सी.ओ, मेहदावल सर्व दमन सिंह, थाना प्रभारी मेहदावल सतीश सिंह, थाना प्रभारी बखिरा राकेश सिंह पुलिस बल के साथ-साथ वह स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भी जुलूस मार्ग पर निगरानी रखी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए कहीं भी किसी तरह की अप्रिय स्थिति ना हो इसके लिए पुलिस लगातार ग्रस्त करती रही।
ईद-उल-मिलादुनबी का यह पर्व अमन, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है। लोगों ने इसे शांति और सौहार्द के साथ मना कर एकता और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की।