्
- यादव इंटरप्राइजेज ने दिल्ली व हरियाणा की फर्मों को पास किया फर्जी टैक्स क्रेडिट
संतकबीरनगर। फर्जी फर्मों के नेटवर्क पर चल रही कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। संतकबीरनगर के राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार को शासन ने फर्जी फर्मों से मिलीभगत के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आरोप है कि उन्होंने यादव इंटरप्राइजेज नामक फर्म को अनियमित तरीके से पंजीयन दिया और समय से सत्यापन नहीं किया। इस लापरवाही का फायदा उठाकर फर्म ने करीब 18.97 करोड़ रुपये का बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) हड़प लिया।
जांच में यह भी सामने आया है कि यादव इंटरप्राइजेज ने यह बोगस आईटीसी दिल्ली की राधे इंटरप्राइजेज और हरियाणा की एल्फा इंटरप्राइजेज को पासऑन कर दिया।
प्रदेश में फर्जी फर्मों की पहचान और छानबीन के लिए चलाए जा रहे अभियान में अब तक करीब आधा दर्जन अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है। शासन ने साफ किया है कि फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से राज्य कर विभाग में हड़कंप मच गया है और संतकबीरनगर में अन्य संदिग्ध फर्मों की गहन जांच शुरू कर दी गई है।