बस्ती
तटबंधविहीन गांव कल्याणपुर में ठोकर निर्माण का कार्य शुरू कराने व सील किये गये हेमन्त पाण्डेय का घर का ताल खोलवाने के सन्दर्भ में समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय के तीन दिनों के लगातार प्रयास के चलते अन्ततः आज तटबंधविहीन गांव कल्याणपुर में घाघरा के कटान के जद में खडे हेमन्त पाण्डेय का घर जो कि बीते 7जुलाई को नायब तहसीलदार खुशबू सिंह के द्वारा एक सप्ताह के लिए सील कराया गया था 16जुलाई तक घर न खुलने से परेशान परिजनों से समाजसेवी से तालआ खोलवाने में मदद मागा तो श्रीपाण्डेय ने 17जुलाई शुक्रवार को उपजिलाधिकारी हर्रैया से मिलकर अवगत कराते हुए बताया कि ग्रामीणों संग दशकों के संघर्ष के उपरांत इस वर्ष ठोकर व बांध निर्माण का कार्य शुरू हुआ किन्तु तय समय में ठोकर निर्माण पूर्ण न होने व नवनिर्मित बांध का बोल्डर से पैचिंग न होने के चलते बांध व तटबंधविहीन गांव कल्याणपुर कटान की जद में आ गया था फलताः गांव के हेमन्त पाण्डेय का घर बचाव कार्य करने व जन धन की हानि रोकने हेतु 7जुलाई को सील कर दिया गया था किन्तु दो दिन बचाव कार्य करने के उपरान्त बाढ खण्ड ने यह कहते हुए काम बंद कर दिया कि जलस्तर घटने पर काम होगा चूंकि वर्तमान में जल स्तर घट रहा है तथा घाघरा जल स्तर घटने पर ही कटान अधिक करती है ऐसे में बचाव कार्य सुनिश्चित कराने व सील किये गये मकान को खोलवाने की कृपा करें ताकि महिलाएं व बच्चे अपने दैनिक आवश्यक कार्य निष्पादन हेतु मकान का प्रयोग कर सकें।उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार हर्रैया को स्थलीय निरीक्षण कर ताला खोलवाने का निर्देश दिया जिसके क्रम में आज ताला खुला ताला खुलने से परिजनों ने राहत की सांस ली ।