राष्ट्र कौशल टाइम्स
बस्ती
संवाददाता
सू.वि., मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया है कि ऐसे पेंशनर्स जिनका विगत तीन माह से जीवित प्रमाण पत्र के अभाव में पेंशन का भुगतान नही हुआ है। ऐसे पेंशनरों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गयी है। उन्होने अपील किया है कि उक्त समस्त सम्मानित पेंशनर्सगण किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर सूची में अपना नाम देख सकते है और अपना जीवन प्रमाण पत्र साईट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है।
बृजराज द्विवेदी (संस्कृत माध्यमिक), श्रीमती करोड़पती (पंचायती), सुशीला देवी (माध्यमिक शिक्षा), श्रीमती मिथिलेश नन्दिनी (माध्यमिक शिक्षा), जय देवी (माध्यमिक शिक्षा), शान्ती देवी (जिला पूर्ति कार्यालय), विद्या (वन विभाग), रूकमनी देवी (कृषि), सावित्री देवी (स्वास्थ्य), सुशीला देवी (युवा कल्याण), विमला (PWD), गायतत्री देवी (चकबन्दी), चन्द्र प्रभा (कृषि), इन्द्र प्रसाद सिंह (पुलिस), चन्द्र कला (परिवहन), शान्ती देवी (PWD), अयोध्या प्रसाद (राजस्व), नदीम अली खां (ग्रामीण अभियंत्रण), अरविन्द कुमार शुक्ला (कोऑपरेटिव सोसाइटी), शान्ती देवी (बिजली विभाग), फूलमती देवी (बेसिक शिक्षा), सुनैना देवी (बेसिक शिक्षा)।
उक्त समस्त सम्मानित पेंशनर्सगण से अपील किया जाता है कि किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना जीवित प्रमाण हर हाल में कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है।