*
बस्ती
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती व पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री संजीव त्यागी की अध्यक्षता में जनपद बस्ती के तहसील सदर में जनसुनवायी की गयी । इस अवसर पर आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिये। डीआईजी0बस्ती ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतें और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराये।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कलवारी , एस0डी0एम0 सदर बस्ती , तहसीलदार सदर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।