जनपद बस्ती में 33 केo वी o मालवीय रोड से पोषित 11 केवी रोता चौराहा फीडर की विद्युत आपूर्ति दिनांक 16-05-2025 को समय 9.39 बजे से 15 बजे तक फीडर पर RDSS के द्वारा AB केबल बदलने का काम होने के कारण निम्न स्थानों में बाधित रहेगी।
जिसमे रोता चौराहा 400kva,250 KVA ब्लॉक रोड,400 KVA कोल्ड स्टोरेज,400 KVA मद्धेशिया आटा चक्की,100 KVA न्यू कॉलोनी बैरिहवा,400KVA फॉरेस्ट ऑफिस के पास सप्लाई बाधित होगी
उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले l