बस्ती। सनातन धर्म संस्था द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल में 07 दिव्य शारीरिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण शिविर का आज ध्वजारोहण कर शुभारंभ हुआ। कैंप का उद्घाटन कर्नल के सी मिश्री, पोलिसा एंजलीना फिलिप ने किया।
उद्घाटन अवसर पर कर्नल के सी. मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य एवं अच्छे चरित्र से ही उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिससे व्यक्ति स्वयं के साथ-साथ परिवार, समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सकता है। सनातन धर्म संस्था संस्कृति रक्षा, शक्ति संरक्षण एवं सेवा भाव के उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है। 290 थिएटर के इस शिविर को शहीद करते हुए उन्होंने कहा कि कलाम उनकी जय बोलते हैं जो किसी भी पवित्र उद्देश्य के लिए नहीं जीते हैं।
सनातन धर्म संस्था द्वारा आयोजित ऐसे शिविरों के माध्यम से ही समाज को चरित्रवान और परमार्थी नागरिक प्राप्त होते हैं।
वियोला एंजलीना फिलिप ने कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा, राष्ट्र रक्षा एवं धर्म एवं राष्ट्र के विषय में ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्राम से बच्चों के अंदर स्वावलंबन की भावना का विकास होता है। जिसे पढ़ें उसमें भी उनकी रुचि कम है।
शिक्षक विनय पंवार ने बच्चों को सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार आदि का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वीर बालक एवं महाविद्यालय अपनी सेवा एवं संस्कार से देश को विकसित की ओर ले जाता है। प्रशिक्षक राहुल कुमार, अंशशास्त्री, वैज्ञानिक और श्री त्रिपोली ने बच्चों को प्रशिक्षण में सहयोग दिया।
इस शिविर के महत्व और उत्तम राष्ट्रों के निर्माण में बच्चों की भूमिका विषय पर बच्चों से संवाद स्थापित किया गया।
दूसरे सत्र में डॉ. नवीन सिंह ने बच्चों को प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, कलर थेरेपी के बारे में जानकारी दी।
पहले दिन शारीरिक प्रशिक्षण में सर्वांगसुंदर व्यायाम, जूडो कराटे, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, मनोरंजक खेल आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में बच्चों के जलपान, भोजन, फल आदि की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में अनुराग शुक्ला, मीना शुक्ला, भिक्षु सिंह, विक्रम यादव, प्रिय मित्र, उषा गुरु, सौरभ गुरु विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ और बच्चे उपस्थित रहे।