*्
प्रेरणा बनी प्रभारी निरीक्षक की पत्नी रूबी दुबे पीड़ित परिवार की बेटी का कन्यादान करने की ली जिम्मेदारी-*
दिनांक 09.05.2025 को अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमें श्री गबूलाल पुत्र लूटाने निवासी नटाई कला थाना रुधौली का पूरा मकान छप्पर समान लड़की की शादी के लिए रखा सारा सामान जल गया गब्बू लाल के 07 संताने हैं जिसमें पांच लड़की और दो लड़के हैं, तीसरे नंबर की लड़की की शादी थी, लड़की की शादी के लिए की गई सारी व्यवस्थाएं जलकर ध्वस्त हो गई थाना रुधौली पुलिस एवं प्रभारी निरीक्षक की पत्नी श्रीमती रूबी दुबे द्वारा एक छोटा सा प्रयास करके लड़की की शादी निश्चित तिथि पर संपन्न हो इसके लिए एक छोटा सा भेंट स्वरूप निम्न वस्तुएं लड़की एवं उसके माता-पिता को प्रदान किया तथा यह विश्वास दिलाया कि शादी के दिन श्रीमती रूबी दुबे एवं प्रभारी निरीक्षक बेटी का कन्यादान करेंगे और जितना सहयोग बन पड़ेगा सहयोग प्रदान करेंगे।आज दिनांक 11. 05. 2025 को रुधौली पुलिस परिवार के साथ श्रीमती रूबी दुबे पीड़ित परिवार के महिलाओं से मिली संवेदनाएं प्रकट कर परिवार के इस विषम समय में अपना हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।
पायल एक जोड़ी, अंगूठी दो जोड़ी,बिछिया दो जोड़ी,नाक की किल एक, साड़ी 11 सेट, सूट 12 सेट,पैंट शर्ट,टेलीविजन एलइडी सैमसंग, डीटीएच कलर, अलमारी, कुकर,पंखा, प्रेस आयरन, गेहूं 6 कुंतल ,चावल 2 कुंतल, बड़ा बक्सा,
साइकिल, ट्रालीबैग , स्टील ड्रम, डबल बेड, अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं, प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे एवं उनकी धर्मपत्नी रूबी दुबे थाना रुधौली के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ जिसमें, उपनिक्षक राम भवन प्रजापति शशि शेखर सिंह, मुख्य आरक्षी धीरेंद्र दुबे, वाल्मीकि दुबे, अमित सिंह, जाहिद खान, उमेश यादव ,करुणेश,गोविंद, रावसुनील सरोज, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे तथा ग्राम नटाई कला के ग्राम प्रधान नींबू लाल, राहुल सुमे गुड़िया देवी पिंकी पूजा हरिराम जनार्दन प्रसाद अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।