- संतकबीरनगर
संतकबीरनगर- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है छात्र-छात्राओं के अभिभावक विद्यालय पर पहुंचकर अपने बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करा रहे हैं दसवीं में पास 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की विद्यालय पर भीड़ उमड़ रही है । 11वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं विद्यालय पर पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा रहे हैं। 24 जून से अवकाश के बाद विद्यालय की शुरुआत की जाएगी. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय परिवार 11वीं में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण करेगा. जिसको लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए सूर्या परिवार हमेशा संकल्पित है छात्र-छात्राओं के शैक्षिक और बौद्धिक विकास सहित खेल के माध्यम में भी आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय में लगातार बेहतर एक्टिविटी भी कराई जाती है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय में लगातार प्रवेश की प्रक्रिया जारी है जो भी छात्र-छात्राएं अभी तक अपना प्रवेश सुनिश्चित नहीं करा पाए हैं वह विद्यालय पर किसी भी अवधि में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा सकते हैं।