*परिवार परामर्श केंद्र सर्किल कलवारी द्वारा पति-पत्नी के 02 जोड़ों के बीच आपसी मनमुटाव को दूर कर एक साथ रहने हेतु मिलाया गया-*
प्रभारी पिंक बूथ परामर्श-केंद्र सर्किल कलवारी जनपद बस्ती उ0नि0 संजू यादव के कुशल नेतृत्व में महिला आरक्षी ऋचा सिंह व महिला आरक्षी खुशबू सिंह द्वारा टूटने की कगार पर खड़े निम्न 02 जोड़े को मिलाया गया-
1. आसमा खातून पत्नी आजाद ग्राम टेमा थाना नगर जनपद बस्ती l
2. ममता पत्नी संदीप ग्राम मटेरा थाना नगर जनपद बस्ती जिनके मध्य विगत 01 वर्षों से रिश्ते खराब चल रहे थे एवं टूटने की कगार पर थे | महिला उप0नि0 संजू यादव पिंक बूथ बूथ,परामर्श-केंद्र, सर्किल-कलवारी,जनपद-बस्ती द्वारा अथक प्रयास से राजी-खुशी रहने को सुलह-समझौते पर तैयार किया गया । जिसके क्रम में जोड़े को राजी-खुशी विदा किया गया तथा आम जन-मानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सकारात्मक सोच में वृद्धि के लिए जोड़े के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।