बस्ती-हरैया
पूरी अवधपुरी अकुलाई, आवत नगर कुसल रघुराई।।
त्रेता युग में प्रभु राम की घर वापसी पर कोशलपुरी कुछ-कुछ इसी तरह की भावनाओं से ओतप्रोत रही होगी। यह शहर पिछले तीन सालों से भगवान राम की अगवानी में दिव्य दीपोत्सव मनाता रहा है लेकिन इस बार के दीये भावनात्मक उजाले के प्रतीक हैं।
500 वर्षों का संघर्ष ,लाखों बलिदान के उपरांत आज शुभ घड़ी आयी है, मन हर्षित है,भावनाओं का ज्वार अंतर्मन को झकझोर रहा है,बस एक ही छवि मन में है,ह्रदय प्रफुल्लित है कि अब हमारे रामलला भव्य मंदिर में विराजेंगे।
पूरे विश्व ने आज जिस तरीके से उत्सव मनाया है उससे आज फिर यह प्रतीत हुआ है कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु राम पूरी मानवता के नायक है।
श्रीराम जन्म भूमि मंदिर शिलान्यास के बाद से ही जनपद के विभिन्न हिस्सों में उल्लास का सिलसिला जारी है।
मंदिरों में विशेष अनुष्ठान के साथ ही लोगों ने घरों में विशेष पूजा अर्चन कर श्रीराम मंदिर के शीघ्र पूर्ण होने की कामना किया।
बासगाव बाबा , आदि क्षेत्रों में चहुंओर उल्लास का वातावरण रहा।
सामाजिक कार्यकर्ता शिव नारायण मिश्र "दाढी बाबा" ने श्रीराम भक्तों के साथ निज आवास में सुन्दर काण्ड पाठ के साथ विशेष पूजन का आयोजन किया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुये लोगों ने खुशियों को साझा किया।
बार एसोसिएशन के पूर्व अघ्यक्ष पुरूषोत्तम मिश्र"बाबा" ने कहा कि
हम सभी भाग्यशाली हैं जो इस क्षण को देखने को अवसर मिला।
देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भगवान राम के चित्रण को बखूबी प्रस्तुत किया गया ,ऐसे में आज हिंदू जनमानस में हर्ष और उल्लास है,आज पूरा हिन्दू जनमानस राममय हो गया
जिला सहसंयोजक बीजेपी आईटी विभाग बस्ती सर्वोत्तम मणि मिश्र ने कहा कि श्रीराम मंदिर का शिलान्यास से संसार में सदभावना का संदेश लेकर आया है। लोगों को विश्वास हो चला है कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम संकट टालेंगे और खुशिया दूनी होगी।
राम भक्तों ने दीप जलाकर प्रसन्नता व्यक्त किया।
वीरेन्द्र कुमार मिश्र,गजराज शुक्ल, नन्हे पांडे, बृजेश नारायण मिश्र, सुभाषचंद्र मिश्र, कुलदीप मिश्र, रामदीन वर्मा, विवेक जायसवाल"गोल्डी",गिरिजेश पाण्डेयआदि शामिल रहे।