बस्ती
जिले में प्रवासी कामगारों, अंत्योदय व पात्र लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण के एवज में तकरीबन तीन करोड़ रुपये मिल चुके हैं। इससे कोटेदारों को बड़ी राहत मिल जाएगी। भुगतान के लिए कोटेदार दफ्तरों का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे थे।
भारत सरकार ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों, अंत्योदय कार्ड धारकों व पात्र लाभार्थियों को अप्रैल महीने से जून तक मुफ्त खाद्यान्न देने का निर्देश दिया था। इसके लिए सभी कोटेदार अपनी पूंजी लगाकर खाद्यान्न का उठान किए थे और मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया था। अप्रैल महीने के लिए एक करोड़ 50 लाख 91 हजार 206 रुपये का भुगतान तो उनके खाते में पहुंच गया था लेकिन मई व जून का पैसा न मिल पाने के कारण अधिकांश कोटेदारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने मई का एक करोड़ 53 लाख 91 हजार 104 रुपये व जून का एक करोड़ 60 लाख 82 हजार 602 रुपये भुगतान कर दिया है। वैसे तो अभी अप्रैल महीने का तकरीबन 11 लाख भुगतान नहीं हो सका है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वह धन भी उपलब्ध हो जाएगा। इससे जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 1313 व शहरी क्षेत्र के 48 कोटेदारों का आर्थिक संकट दूर हो जाएगा।
मुफ्त खाद्यान्न वितरण करने के एवज में जून महीने तक का धन शासन ने अवमुक्त कर दिया है। इसे बहुत जल्द ही कोटेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
उक्त जानकारी
- रमन मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी, बस्ती ने दिया।