में कारोबारीयो को 31 अगस्त तक अलग-अलग रिटर्न फाइल करने है, जिसमें जीएसटीआर 4, आईटीसी -4,जीएसटीआर-6, जीएसटीआर -7 और जीएसटी आर -8 जैसे रिटर्न है, कोरोना के संक्रमण काल को देखते हुए व्यापारी ना तो अधिवक्ता से मिल पा रहा और ना ही चार्टर्ड अकाउंटेंट के जिस कारण रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ रही हैं, कोरोना की वजह से व्यवसाय बहुत प्रभावित हुआ है।कई बाजार बंद है कई स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जिस कारण व्यापारियों की दुकानें बंद है वह कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं। करोना के संकट से पुरा देश जूझ रहा है , आज भी स्थिति सामान्य नहीं है कई व्यवसाय तो बंद हो गए हैं ऐसे में व्यापारियों को सहूलियत दिया जाए और उन पर कोई भी पेनल्टी ना लगाई जाए।वित्त मंत्री जी से निवेदन है कि सभी रिटर्न्स के डेट की तिथि को बढ़ाने के कृपा करें।