बस्ती- मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह ने सोमवार को जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी से एनओएलबी एवं पंचायत भवनों के निर्माण, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण तथा ग्राम पंचायतों में ग्राम निधि 06 में अवशेष धनराशि के संबंध में कड़ी समीक्षा कर एक सप्ताह के भीतर समस्त ग्राम पंचायतों में अवशेष धनराशि को वापस किये जाने हेतु निर्देश दिये। साथ ही पंचायती राज विभाग के शौचालय निर्माण योजना के अंर्तगत लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के भुगतान में होने वाले देरी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु राज्य स्तर से तैयार किये गये आत्म निर्भर एप व जीपीडीपी पर रिपोर्टिंग समय से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।