सपा नेता वृजेंश ने जरूरतमंदों, रोजेदारों मंें किया राहत सामग्री का वितरण
बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र द्वारा जरूरतमंदों में राहत सामग्री का वितरण लगातार जारी है। सपा नेता ने रविवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के दरिया खां, स्काउट भवन के पीछे, स्टेट बैंक गली सहित अनेक क्षेत्रों में खाद्यान्न एवं रोजेदारों के लिये विशेष पैकेट का वितरण किया। कहा कि यथा संभव सहयोग जारी रहेगा। वितरण में फूलचंद चौधरी, अनवर जमाल सभासद, अनिल चौधरी, हरीश यादव, कन्हैया चौधरी आदि ने सहयोग किया।
वृजेश मिश्र द्वारा जरूरतमंदों में राहत सामग्री का वितरण लगातार जारी
May 10, 2020
Tags