सत्येन्द्र नाथ मतवाला
एक भारी विपदा चीन के बुहान से आई है
करोना महामारी वैश्विक बनकर हर तरफ छाई है
ले ना पाए यह वायरस चपेट में ओ मेरे भाई रे रहना घर में है सुरक्षित यह बात सबके दिल में समाई रे
सोशल डिस्पेंसिंग और साफ-सफाई हमने अपनायी रे
न हम कतई संयम नियम से वरना बड़ी दुखदाई रे
ना होगा कोई पॉजिटिव सब मामला नेगेटिव हो आई रे
मतवाला कहे बेबाक हम जीतेंगे करोना खुद छूमंतर हो जाएगी रे