बस्ती। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिब्लू ने शुक्रवार को पिकौरा बख्श, गांधीनगर, रामेश्वरपुरी आदि क्षेत्रों के जरूरतमंदों में राहत सामग्री का वितरण किया। सपा नेता ने कहा कि लॉक डाउन ने अनेक मध्यमवर्गीय परिवारों के समक्ष भी जीविका का संकट पैदा कर दिया है। वे संकोचबश अपनी परेशानियां व्यक्त भी नहीं करते। प्रयास जारी है कि ऐसे परिवारों तक भी मदद पहुंचे।
राहत सामग्री वितरण में मुख्य रूप से अधिवक्ता हेमलता पाण्डेय, विश्वम्भरनाथ तिवारी, अनूप सिंह, शोएब अहमद आदि ने योगदान दिया।
सपा नेता शिबलू ने जरूरतमंदों को सौंपा राहत सामग्री
May 15, 2020
Tags