बस्ती। सपा ने सौंपा डीएम को ज्ञापन, लॉक डाउन अवधि की फीस न लें निजी विद्यालय
ज्ञापन में कहा गया है कि अनेक अभिभावकों ने अवगत कराया है कि लॉक डाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग किया कि जनपद के सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिये जांय कि संकट की घडी में वे अभिभावकों से विगत तीन माह के किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाय न ही उन पर दबाव बनाया जाय। जनहित में निजी विद्यालय पठन-पाठन में सहयोग करें।
ज्ञापन देने वालों में फूलचन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द सोनकर आदि शामिल रहे।
सपा ने सौंपा डीएम को ज्ञापन, लॉक डाउन अवधि की फीस न लें निजी विद्यालय
May 15, 2020
Tags