बस्ती
नगर पालिका कार्यालय में अधिषाषी अधिकारी अखिलेष त्रिपाठी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पुष्कर मिश्र ने संयुक्त रूप से कर्मचारी संगठनों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ शोसल डिस्टेंन्सिन का पालन करते हुए सफाई कार्यो सेनेटाइजेषन आदि अन्य विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक की ।
कर्मचारी संगठनों से वार्ता करते हुए श्री पुष्कर मिश्र एवं अखिलेष त्रिपाठी ने कहा कि कर्मचारियों की माॅगों पर विषेष ध्यान देते हुए स्थायी एवं संविदा नपा कर्मचारियों के बकाये एरियल का 20 प्रतिषत नगद भुगतान किया जायेगा तथा अन्य समस्याओं का भी यथा सीघ्र निस्तारण कर दिया जायेगा। इसी क्रम में कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि शहर में हो रहे नालों की सफाई पर विषेष ध्यान देते हुए नालों की सफाई का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाये जिससे आने वाले समय में शहर में कहीं भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो सके। तथा शहर के प्रत्येक वार्डो में सेनेटाइजेषन का कार्य प्रतिदिन तीव्र गति से जारी रखा जाये। जिससे शहर मे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। मा0 मुख्य मंत्री जी के निर्देषानुसार नगर पालिका क्षेत्र में रह रहे अति निर्धन परिवारों को 1 हजार रूपये का आर्थिक लाभ देने की दृष्टि से 3241 परिवारों की सूची तैयार करके प्रत्येक परिवारों को आर्थिक लाभ पहुॅचाया जा चुका है। अंत में कर्मचारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी के दिये हुए नारे ‘‘दो गज की दूरी बहुत जरूरी है’’ दिये हुए नारे का हम सभी को और कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को भी पूर्णतः पालन करना आवष्यक है।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से कर्मचारी नेता सत्यदेव शुक्ला, सफाई निरीक्षक सोम कुमार, पेषकार राजकुमार लाल श्रीवास्तव, वेद प्रकाष पाण्डेय, सफाई नायक राजाराम, मो0 रसीद, प्रफुल्ल भट्ट, फूलचन्द सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।