बस्ती । कोरोना से मुक्ति के लिये लोगों में बेचैनी का माहौल है। लोग तरह-तरह के टोने-टोटके आजमा रहे हैं। इसी कड़ी में सुर्तीहट्टा वार्ड के राजा बाजार मोहल्ले में कुछ उत्साही युवकों ने सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार यादव की मौजूदगी में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये कोरोना का पुतला बनाकर फूंका। प्रार्थना किया कि भारत शीघ्र इस महामारी से मुक्त हो।
कोरोना का पुतला फूंकते समय इस महामारी के विरोध में नारे भी लगे। कोरोना के पुतला दहन में प्रशान्त गुप्ता, शिवम, अनिल, शिव चरण, निखिल पासवान, वैभव गुप्ता आदि शामिल रहे।
महामारी से मुक्ति के लिये फूंका कोरोना का पुतला
May 12, 2020
Tags