बस्ती
कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु पुलिस लाइन बस्ती सभागार में दिनांक 22.05.2020 को जिलाधिकारी बस्ती श्री आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना की उपस्थिति में मुस्लिम वर्ग के संभ्रान्त व्यक्तियों,मौलवियों के साथ गोष्ठी की गयी ।जिसमें आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर के दृष्टिगत गोष्ठी में उपस्थित लोगों से मस्जिद में नमाज न पढ़कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये घरों में नमाज पढ़ने के लिए बताया गया तथा सामुहिक रुप से किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी बस्ती श्री रमेश चंद, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज, क्षेत्राधिकारी सदर/ लाइन श्री गिरीश कुमार सिंह मौजूद रहें ।