बस्ती। जब श्रमिकों पर संकट आया तो किसान उनके सहयोग के लिये आगे आ गये। भारतीय किसान यूनियन परिवार बस्ती मण्डल की ओर से हाइवे नरियांव के निकट कामगार श्रमिकों के लिए निशुल्क जलपान, बिस्कुट नमकीन , मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष दीवान चन्द पटेल, मंडल महासचिव शोभाराम ठाकुर, जय राम चौधरी, गौरी शंकर, गंगाराम, राजेंद्र, राम निहाल, बुद्ध प्रकाश, शिवम, गोपाल पटेल, मनोज चौधरी सहित क्षेत्रीय किसान श्रमिकों को सहायता देने हेतु निरन्तर सहयोग कर रहे हैं।
मजदूरों की सहायता में भाकियू का सहयोग जारी
May 13, 2020
Tags