बस्ती
कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज द्वारा थाना मुण्डेरवा अन्तर्गत रमजान माह में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराने के क्रम में ग्राम रामपुर, देवरिया ,पिकौरा शुक्ला, ओड़वारा आदि ग्रामों में, मस्जिद के मौलवी व गांव के सम्भ्रान्त ,सम्मानित व्यक्तियों एवं थाना रूधौली पर थाना रूधौली के सम्भ्रान्त ,सम्मानित व्यक्तियों सें संपर्क कर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा सभी से विशेष अपील की गई कि रमजान के महीने में तराबी रोजा इफ्तार व अन्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक व सामाजिक रूप से न किया जाए जो भी कार्यक्रम करना है अपने घर में करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।