बस्ती
बभनान--
आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा के एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एन एस एस स्वयंसेवक अपने - अपने गांव के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों की जानकारी दी।स्वयं सेवकों ने मास्क बनाकर लोगों को प्रेरित किया एवं और ग्रामवासियों को मास्क लगा कर घर से बाहर निकलने ,मास्क को उसे ठीक ढंग से पहनने की जानकारी दी ।स्वयंसेवकों ने स्वयं मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके ग्रामीणों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने उससे स्वंय टेस्टिंग की विधियों के बारे में बताया। एन एस एस कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 स्मिता पांडे ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग , लॉक डाउन के फायदे,लॉक डाउन के समय होने वाली परेशानियों, घरों में रहने के फायदे ,संक्रमण के लक्षणों एवं साफ सफाई पर ध्यान देने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।डॉ0 स्मिता पांडे के प्रयासों से नेहा त्रिपाठी, श्रद्धा गुप्ता, सुप्रिया जयसवाल, लाजो कशोधन, स्वाति पांडे आदि स्वयंसेवकों ने मास्क बनाकर ग्रामीणों को वितरित भी किया ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्रामीण वासियों को आज तक 490 साबुन ,4900 सैनिटाइजर ,500 मास्क वितरित किया गया और 2220 लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया । उपरोक्त कार्यो के संपादन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0पवन कुमार पांडे,डॉ0एस एन दुबे ,अजय मौर्या ,डॉ शैलेंद्र कुमार के साथ प्रो0 विक्रम पांडे का विशेष योगदान रहा।