कप्तानगंज
राष्ट्र कौशल टाइम्स
भवानी शंकर तिवारी
जनपद बस्ती के विकासखण्ड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत पेंदा
का क्रमबद्ध विकास किया है और बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद ग्रामवासियों का आर्थिक सहयोग करते हैं। ग्राम प्रधान सुशीला सिंह को जबसे ग्राम पंचायत पेंदा की जिम्मेदारी मिली है तब से पेंदा पंचायत के विकास के लिए अब तक प्रयास कर रहे हैं। ग्राम प्रधान सुशीला सिंह का मुख्य ध्येय ग्राम पंचायत का समग्र विकास करना है गरीब और असहाय परिवार के पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाना है। पात्र परिवारों को पेंशन, विकलांग,पेंशन, सामूहिक शादी अनुदान,परिवारिक लाभ समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ निष्यक्ष रूप से समस्त ग्रामवासियों को दिया जा रहा हैं, उक्त बातें सोनू सिंह,
महेन्द्र वारी, दिलीप वारी, राम सहाय गौतम, राम अजोर गौतम, सदीप तिवारी, कुष्ण तिवारी आदि ने बताया ।
सोनू सिंह ने बताया कि
प्रधान के द्वारा गांव में मनरेगा कार्य होने से में ही गांव के लोगों को रोजगार मिला। ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत का चौमुखी विकास हो रहा हैं जैसे कि मनरेगा कार्य होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
अधिकांश जनता का का कहना है
कि गांव के प्रमुख रास्तों पर सड़कों का जाल विद्याया गया। गांव के लगभग १० लोगो को विधवा पेंशन दिया गया। शादी अनुदान 6लोगों को दिया गया, पंचायत भवन का सौन्दर्यीकरण किया गया,अन्नपूर्ण भवन बनाया गया, अतेष्ठि स्थल का निर्माण कराया गया, वृक्षारोपण भी कराया गया, कूड़ा घर का बनाकर लोगों को जागरुक करके इस्तेमाल में लाया जा रहा हैं,
ग्राम प्रधान सुशीला सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहें प्रत्येक योजनायें से सभी पात्र व्यक्तियों को बिना किसी भेदभाव से लाभवन्तित करना हैं ।
प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने बताया कि माँडल गांव के रुप में पेंदा को विकसित करने के लिए प्रयासरत" हूँ ।