बस्ती
विनय प्रभाकर सदर तहसीलदार बस्ती ने एक निजी भेंटवार्ता में बताया कि
विभाग से संबंधित शिकायतों को गम्भीरता से सुनकर और त्वरित निस्तारण करना प्रथम वरीयता है।
ग्रामसमाज के तालाबों का पट्टा पूरी पारदर्शिता हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मेगा शिविर में बिना किसी भेदभाव के साथ
तालाबों का पट्टा पात्र व्यक्तियों को दिया जायेगा ।
धारा-34 में 5000मामले
एवं धारा 67 में600मामले का निस्तारण किया गया, मुख्यमन्त्री कुषक दुघर्टना कल्याण योजना से लगभग 400 किसान परिवारों को बिना किसी भेदभाव के साथ लाभान्वित किया गया ।