बस्ती
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश के क्रम में बस्ती तहसील अंतर्गत उर्वरक विक्रेता विशाल फर्टिलाइजर सेन्टर दुकान का निरीक्षण उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक पाठक एवं एग्रीकल्चर विभाग के सहायक विकास अधिकारी दिलीप चौथरी द्वारा किया गया।
निरीक्षण करते समय पाया गया कि
19जुलाई को यूरिया खाद बेचा पाया गया, जो ब्रिकी रजिस्ट्रर में अंकित था, रसीद कटी हुई पायी गयी, जबकि पोस मशीन के रिकार्ड में नहीं था, तब प्रोपराइटर बीरेन्द सिंह
ने बताया कि पोस मशीन के तकनीकी समस्या के कारण रिकार्ड उपलब्ध नहीं हो पा रहा हैं ।
कटी हुई रसीद से किसान सन्तोष कुमार मिश्रौलिया निवासी से पूछने पर बताया कि266.50 का यूरिया खाद खरीदा ।
दूसरे किसान अलीहसन डारीडीहा निवासी से पूछने पर बताया कि 270रुपये का यूरिया खाद खरीदने की बात स्वीकार किया गया।
उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक ने प्रोपराइटर बीरेन्द सिंह से पूछा कि दुकान क्यों बन्द किये थे, तब प्रोपराइटर ने बताया कि बाबा भद्रेश्वरनाथ मन्दिर में अखण्ड रामायण के आयोजन के कारण दुकान बन्द था ।
उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक ने प्रोपराइटर बीरेन्द सिंह को
सख्त हिदायत किया कि एक किसान रजिस्टर बनाएं जिसमें किसानों का नाम,आधार, पता मोबाइल अन्य सहित विवरण अंकित किया जायें ।