Type 1 डायबिटीज़ से पीड़ित बच्चों को विशेष किट व 18 वर्ष तक नि:शुल्क इंसुलिन देने की घोषणा
बस्ती । — श्रावण मास के उपलक्ष्य में दा डिवाइन हॉस्पिटल, बस्ती द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जी एस टी उपायुक्त उपेन्द्र यादव ने फीता काटकर किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उपेन्द्र ने कहा कि आज के समय में स्वाथ्य सेवाएं दिन प्रतिदिन महगी होती जा रही है ऐसे में दा डिवाइन का नि:शुल्क जांच शिविर स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। हास्पिटल के निदेशक डा पंकज सिंह ने बताया कि शिविर में 50 से अधिक लोगों ने विभिन्न निशुल्क स्वास्थ्य जाँच सेवाओं जिसमें रेंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड, बी एम आई सहित रूटीन चेक अप का लाभ उठाया।
डा. पंकज सिंह ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से कम आयु के टाइप-1 डायबिटीज़ से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें समुचित उपचार व मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है। साथ ही डा पंकज ने कहा कि आज के शिविर में 10 बच्चे चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें विशेष इंसुलिन किट (जिसमें इंसुलिन बुक, चार्ट, पेंसिल व गेम कार्ड शामिल हैं) प्रदान किया गया और चिन्हित इन बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक नि:शुल्क इंसुलिन दा डिवाइन हास्पिटल उपलब्ध कराता रहेगा।
विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता मर्कंडेय सिंह ने कहा दा डिवाइन हॉस्पिटल का यह प्रयास समाज के कमजोर वर्गों के लिए एक उदाहरण है। टाइप-1 डायबिटीज़ जैसी बीमारी से जूझ रहे बच्चों को न सिर्फ जागरूक किया जा रहा है, बल्कि उन्हें लंबे समय तक नि:शुल्क उपचार देकर एक बेहतर जीवन की दिशा दी जा रही है।”
इस अवसर पर विशिष्ट रूप से उपस्थित सरोज कुमार, निदेशक, मंडी बाजार, विवेक वर्मा,डा. सवितेन्द्र पटेल,डा. उदय भान, टैक्सेशन अधिकारी, नगर निगम बस्ती, सौरभ तिवारी,मनीष चौधरी, डा. स्नेहा चौहान।