बस्ती
जनपद में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह का
आईपीएस होने पर उ.प्र. एसोसियेशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज)प्रदेश सचिव जयंत कुमार मिश्र ने मिठाई खिलाक एवं पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दिया । | बताते चले कि ओम प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक को मिलनसार न्याय प्रिय, एवं लोकप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।