कुदरहा। थन्हवां मुड़ियारी गांव में बुधवार को नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह नै ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटवाया। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश पर की गई। गांव के सनोज ने 26 मई को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कहा था कि जलनिकासी में समस्या हो रही है। गांव के अन्य लोगों ने भी यहां कब्जा किया है। बुधवार सुबह बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया गया।