बस्ती
बताते चले कि विकास भवन बस्ती में पी०आर०डी० जवान राम प्रकाश पुत्र रामदास ग्राम-दिक्तौली पोस्ट- सन्डा जनपद बस्ती का रहने वाला है, जिसका विकास भवन के परिसर में ड्यूटी लगा है। अज्ञात आदमी का 3,000 रूपया गिर गया था। जिसको राम प्रकाश पी०आर०डी० का जवान पाया और उस आदमी का जिसका 3,000 रूपया गिर गया था उस आदमी को दे दिया।, जिससे
पी०आर०डी० जवान का सराहना हो रही हैं ।