राष्ट्र कौशल टाईम्स
संवाददाता
संचारी माह को सफल बनाने के लिए ग्राम वासियों को भी किया जा रहा जागरूक- डीपीआरओ
बस्ती. 1 जुलाई से लेकर एक माह तक चलने वाले संचारी माह को लेकर पूरी तरह से प्रशासन रेड मोड में है।कहीं भी किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उक्त बातें डीपीआरओ घनश्याम सागर ने राष्ट्र कौशल टाइम प्रतिनिधि से एक निजी भेंट वार्ता में कहीं।
उन्होंने समस्त सचिवों से कहा कि नियमित ग्राम सभा में पहुंच कर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए। साथ ही साथ जिले के किसी भी ग्राम पंचायत l में अगर गंदगी मिली तो उस ग्राम पंचायत के सचिव व सफाई कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी ग्राम सभा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखते हुए सफाई के समय की फोटो ग्रुप में जरूर डालें। जिससे संचारी रोग को समाप्त करने के लिए जो शासन की मंशा है उसका अनुपालन हो सके।उन्होंने जनपद के समस्त खण्ड अधिकारी,सहायक पंचायत अधिकारी एवं सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि अधिकारी रोजाना होने वाली सफाई का सत्यापन भी करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसी दूसरे व्यक्ति से सफाई सफाई करवाते हुए दिखा तो सफाई कर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।