बस्ती,
कंपनी बाग- बस्ती में
HG ओमप्रकाश गौड़ पुत्र राम जियावन निवासी श्रीपालपुर (चकवापुर ) थाना वाल्टर गंज सेवानिवृत्त होने पर साथियों एवं कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। Si. सुरेश राजभर
हे० का०मनोज कुमार
का०सुनील कुमार यादव
होमगार्ड दिलीप कुमार आदि ने कहा सेवानिवृत्ति एक अनिवार्य प्रक्रिया है।
सेवा करने के उपरान्त जब किसी साथी को विदा करना होता है तो वह क्षण बेहद भावुक होता है।