्
रामनगर
देश को अखंडता का सन्देश देने वाले
लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई के जयंती वर्ष अवसर पर एकता वन महोत्सव का विशेष वृक्षारोपण अभियान किया गया
जिसके तहत
रामनगर रेंज मंसूर नगर बलुआ चौबे में एकता वन स्थापित किया गया, जिसमें 1600 पौधे विभिन्न प्रजाति का रोपण किया गया ।
उक्त अभियान की जानकारी देते हुए
डी0एफ0ओ0 डाॅ0 शिरीन ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल अखंड भारत के सपने को पूरा करते हुए एकता वन स्थापित किया गया, जो समाज के लिए प्रेरणाकुंज होगा।
एवं जनपदवासियों से अपील किया कि आपसी सामंजस्य बनाकर रोपित किये गये पौधे को सुरक्षा का संरक्षण करें ।
रेंजर सोनम वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को वृक्षारोण के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर वन रक्षक धर्मेंद्र कुमार आदि गणमान्य जन उपिस्थत थे।