125 स्कूल वाहनों को चैकिंग किया गया
बस्ती
क्षेत्राधिकारी यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निर्देशन में
स्कूल वाहनो का सघन चेकिग अभियान यातायात निरीक्षक अवधेश तिवारी के नेतृत्व में किया गया । अभियान के दृष्टिगत जनपद के समस्त स्कूल वाहन के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह बिना वैध प्रपत्रों, फिटनेश, एवं बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का संचालन कदापि न करें, यदि बिना वैध प्रपत्रों के वाहन का संचालन मार्ग पर किया जाता है या निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया जाता है तो कार्यवाही करते हुए वाहन को निरूद्ध किया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व स्वयं वाहन स्वामी का होगा।
जिल के प्रमुख चौराहों से लगभग़ 125 स्कूल वाहनों को चैकिंग किया गया।
इस अवसर पर
यातायात पुलिस
कुष्णानन्द पाण्डेय, चन्दजीत यादव आदि मौजूद रहें