वाल्टरगंज - बस्ती
बस्ती
*त्यौहार सावन, कावड़, शिवरात्रि को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के पेट्रोल पम्प मालिक, मैनेजर, होटल मालिक डीजे मालिक आदि के साथ थानाध्यक्ष वाल्टरगंज द्वारा थाना स्थानीय पर मीटिंग करके आदेश निर्देश से अवगत कराया गया*
======================
पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती अभिनंदन * के आदेश के क्रम मे त्यौहार सावन, शिवरात्रि, कावड़ को सकुशल संपन्न कराने के लिए श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती *श्री ओम प्रकाश सिंह* के निर्देशन में, श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर * सत्येन्द्र भूषण तिवारी* पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज * उमाशंकर त्रिपाठी* के द्वारा थाना स्थानीय *थानाक्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिक/मैनेजर, होटल ढाबा मालिक/ मैनेजर , कावड़ रूट पर पड़ने वाले ग्राम प्रधान, DJ मालिकों, कावड़ समिति के अध्यक्षों व सदस्यों तथा थाना के ग्राम चौकीदारों* के साथ मीटिंग करके उन्हें उच्चाधिकारीगण के द्वारा दिये गये आदेश निर्देश से अवगत कराया गया तथा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु उसमें शांति व्यवस्था बयान रखने हेतु अपील की गयी । त्यौहार से सम्बन्धित समस्यों के बारे में भी जानकारी की गयी अबतक कोई समस्या किसी द्वारा नही बताया गया है। मीटिंग में थाना स्थानीय के समस्त बीट पुलिस अधिकारी तथा हल्का उपनिरीक्षकगण भी मौजूद रहें।